सागर/निहिल मिश्रा
ज्ञापन के अनुसार बजरंग दल वालों को टीआई ने बताया लुटेरा, उन पर लूट का आरोप लगाया गया और ₹35700 रात्रि में लिए गए बिना किसी कार्रवाई के और रात की 3:00 बजे तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा कर रखा गंदी गंदी गालियां दी गई साथ ही आपत्तिजनक शब्द संगठन को लेकर कहे गए।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुसार मामला यह था कि गोवंश का एक ट्रक निकल रहा था जिसकी सूचना पर कार्यकर्ताओं ने बीच बस स्टैंड पर ट्रक को रोका जिसमे ट्रक ड्राइवर को उतारते समय उसको थोड़ा बहुत सर में चोट आ गई, बाद में टीआई एवं पुलिस प्रशासन के कहने पर जबरदस्ती लूट का झूठा मामला बनाने को कहा, जबकि ऐसी कोई लूट नहीं हुई जब 35700 रु. रात में कार्यकर्ताओं ने डर के कारण अपनी अंगूठी गिरवी रख कर चुकाए, थाना प्रभारी आनंद राज का कहना था पैसे दो नहीं तो लूट में फंसा देंगे, थाने से आधा किलोमीटर दूर खड़े बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रात में मारा भी गया, एवं रात्रि में कार्यकर्ताओं की गाड़ी उठा कर ले गए और दूसरे दिन ₹500 चालान हेलमेट का लिया गया जबकि कार्यकर्ताओं को वाहन चेकिंग के द्वारा नहीं पकड़ा बल्कि रात्रि में गाड़ी खड़ी हुई थी।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सागर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैंऔर तुरंत टीआई को सस्पेंड किया जाए एवं उन पुलिस वालों को भी सस्पेंड किया जाए, अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती तो आगे बजरंग दल सड़कों पर उतरेगा।
जिसमें कार्यालय पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार, जिला मंत्री लाल सिंह चढ़ार,बृजेंद्र पटेल, बंडा प्रखंड मंत्री सोनू सेन,सतीश वर्दीले, कैलाश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

